विक्रमादित्य सिंह को मिले मंडी लोकसभा का टिकट: युवा कांग्रेस किन्नौर

जीता सिंह / रिकांगपिओ
रिकांगपिओ में हुई जिला युवा कांग्रेस किन्नौर की विशेष बैठक में विधायक विक्रमादित्य सिंह मंडी लोकसभा क्षेत्र से टिकट दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई गई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रताप नेगी ने की। बैठक में युवा कोंग्रेस किन्नौर ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि आगामी लोकसभा चुनाव में लोकसभा मंडी से सशक्त उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह को इस बार लोकसभा मंडी से सासंद के लिए टिकट दिया जाए।

इससे पूर्व इन्हीं के पिता पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह व माता रानी प्रतिभा सिंह भी सांसद रह चुके हैं और विक्रमादित्य सिंह इस मंडी लोकसभा के हर क्षेत्र को भलीभांति जानते हैं और युवा होने के नाते युवा वर्ग विक्रमादित्य सिंह को सांसद बनाने मे अहम भूमिका निभाएगा तथा वे एकमात्र ऐसे व्यक्ति हैं जो भाजपा के प्रत्याशी को हराने की क्षमता रखते हैं। पूर्व में प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष होने के नाते क्षेत्र व युवाओं में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त बैठक में चलो पंचायत कार्यक्रम का शुभारंभ जिला अध्यक्ष प्रताप नेगी की अगुवाई में किया गया। इस बैठक में तीनों ब्लॉकों के अध्यक्ष भी मौजूद रहे। बैठक में युवा अध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार द्वारा चलाए गए किसान कार्ड व युवा रोजगार कार्ड के बारे में अवगत कराया व किसान कार्ड व युवा रोजगार कार्ड को समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा भरा गया व समस्त कार्यकर्ताओं को शक्ति एप से जुडऩे का भी आग्रह किया गया। बैठक में राज्य सचिव कुलवंत नेगी, आशा नेगी, इंटक अध्यक्ष मान चन्द नेगी, जिला परिषद केवल राम नेगी, उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस किन्नौर हीर चंद्र, प्रभारी युवा कांग्रेस किंन्नौर केसर नेगी, अध्यक्ष कल्पा ब्लॉक श्यामानंद, अध्यक्ष पुह ब्लॉक सुरेश नेगी, महासचिव युवा कांग्रेस किंन्नौर विक्रांत नेगी, दयाल नेगी, यशवंत, स्टेफी नेगी, कृष्णा कुमारी, सचिव युवा कांग्रेस किंन्नौर वेद नेगी, अजय नेगी, धर्मेश, धर्म पाल व दीपक सह मीडिया प्रभारी युवा कांग्रेस किंन्नौर शक्ति नेगी, आनंद नेगी व विनीत नेगी सह सचिव युवा कांग्रेस किंन्नौर संत नेगी, रजनी व ज्ञान प्रकाश आदि उपस्थित रहे।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *