वी कुमार/मंडी
उपमंडल की भाँवला पंचायत के भोलूघाट गांव के एक युवक से 2 ग्राम चिट्टा बरामद होने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार भोलूघाट के अनिल कुमार पर पुलिस के विशेष जांच दस्ते की नज़र कई दिनों से थी। उन्होंने अपने गुप्त सूत्र उसके ऊपर निगरानी रखने के लिए लगाए रखे थे।
देर रात जब वह जाहु की ओर से अपने घर की ओर पैदल चलकर जा रहा था। तो पुलिस इस दौरान जांच दस्ते ने उसे घर के अंदर ही उसको अपने कब्जे में ले लिया। उसके पास से एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए आरोपी को चिट्टा और इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित हिरासत में लेकर नारकोटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया।
डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस हर हालत में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा। भाँवला पंचायत में एक महीने में चिट्टा बरामद करने का यह पाँचवा मामला है।