मंडी : चोरों ने लाखों रुपए के गहने और नकदी पर किया हाथ साफ़

वी कुमार/मंडी

उपमंडल सरकाघाट की ब्लड़वाड़ा तहसील के धुरकडी गांव में एक व्यक्ति के घर से लाखों रुपए के सोने के गहने और नकदी चोरी हो जाने का मामला पुलिस में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धुरकडी गांव के पवन कुमार पुत्र रमेशचंद ने शिकायत दर्ज कराई है। गत रात्रि वह अपने परिवार के साथ रात का खाना खाने के बाद घर की ऊपरी मंजिल पर सो रहा था।

जब वह सुबह उठा तो उसने अपने घर की निचली मंजिल के कमरों के ताले टूटे हुए पाए। जब वह अंदर गया तो कमरों में रखी लोहे की अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। उनमे रखा गया सामान और कपड़े इधर-उधर बिखरे हुए पड़े थे। जब उसने परिवार के लोगों के साथ गहन छानबीन की तो उसे पता चला कि अलमारी में रखे हुए 1 लाख 30 हज़ार रुपए गायब थे। जब उसने दूसरी अलमारी में देखा तो पता चला कि उसमें रखे घर की महिलाओं के सोने के जेवर जिन में 40 ग्राम सोने की गले की चेन, 12 ग्राम की नाक की नथ, चूड़ियां और तीन अंगूठियां भी चोरी हो गई थी, जिनकी कीमत पवन कुमार ने 5 लाख रुपए बताई है।

पवन कुमार ने यह देखकर आसपास के घरों में रहने वाले लोगों को बुलाया। उनकी सलाह पर पुलिस को फोन कर चोरी की घटना की सूचना दी। पुलिस भी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पँहुच गई और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। शिकायत कर्ता पवन कुमार ने पुलिस को बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने इस चोरी को अंजाम दिया है। डीएसपी चन्द्रपाल सिंह ने चोरी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पवन कुमार की शिकायत पर अनजान लोगों के विरुद्ध चोरी करने का मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस गहनता से मामले की जांच कर रही है। शीघ्र ही चोर सलाखों के पीछे होंगे।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *