नितेश सैनी/सुंदरनगर
व्यापार मंडल बीबीएमबी कॉलोनी की एक बैठक यहां आयोजित हुई। बैठक में व्यापारियों ने बीबीएमबी कॉलोनी में पेश आ रही विभिन्न समस्याओं को रखा। जिसमें विशेष रूप से यहां परिवहन सुविधा न होने के चलते हो रही परेशानी पर चर्चा हुई। व्यापारियों ने कहा कि नरेश चौक से कॉलोनी की ओर परिवहन निगम व निजी बसों की सुविधा नाममात्र है, जिसके चलते ग्राहक बाजार में नहीं पहुच पाते और कॉलोनी व इसके आसपास के व्यापारियों का कारोबार प्रभावित हो रहा है।
इस दौरान बिटटू पटाका द्वारा पूर्व में बीबीएमबी द्वारा तोड़ी गई दुकानों की जगह अभी तक नए स्थान अलॉट न किए जाने पर रोष व्यक्त किया गया। उन्होंने इस मुद्दे को सरकार व बीबीएमबी से हल करवाने की मांग की।
वहीं, अशोक अनेजा, गुलशन गौतम ने सुझाव दिया कि क्षेत्र में व्यवसाय को बढ़ाने के लिए बीबीएमबी कॉलोनी में पुराने आवासीय कॉलोनी की खाली पड़ी सैंकड़ो बीघा भूमि पर सरकारी दफ्तरों को स्थानांतरित किया जाए और आवासीय कॉलोनियां भी स्थापित की जाएं ताकि कारोबार में बढ़ौतरी हो। मण्डल के महासचिव नरेश बेदी, उप प्रधान विशाल गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। स्थानीय पार्षद विमल शर्मा व रक्षा धीमान ने आश्वशन दिया किया कि शीघ्र ही इंदिरा मार्किट में शौचालय व खराब लाईटो को दरुस्त किया जाएगा और सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मी की व्यवस्था की जाएगी।
इस दौरान मंडल प्रधान अश्वनी सैनी, चैयरमेन रछपाल सिंह, जसरोटिया, संजय सांभर, सौरभ अनेजा, मोहन शर्मा, गोपाल अनेजा, अश्वनी हांडा, सुशील मोंगा, लोकेश, मुनीष सिक्का, लेखापाल, प्रमोद गुप्ता, केवल कृष्ण, राजू, हीरा, संजीव शर्मा, उमेश सैनी, प्रवीन जैन, निर्मल वर्मा, गुलशन गौतम, संजीव शर्मा, हरीश गौतम, श्याम मुरारी डोगरा, कर्म सिंह, संजय सैनी, अशोक अनेजा, मदन, केवल कृष्ण आदि उपस्थित रहे।
Leave a Reply