मेडिटेशन वो दवा, जो जीवन की हर समस्या और बीमारी को बिना पैसे करती है ठीक….

नितेश सैनी/सुंदरनगर

सुंदरनगर के करनौडी वन प्रशिक्षण केंद्र के वन रक्षकों के 30वें बैच के लिए तनाव मुक्ति पर एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला का आयोजन प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सुंदरनगर शाखा द्वारा किया गया। कार्यशाला में ब्रह्माकुमार कमलेश ने कहा कि पीड़ा जो हमें बदलाव के लिए कहे तो समझ ले कि हम तनाव ग्रस्त है।

उन्होंने कहा कि अगर बीमारी का ईलाज शुरूआत में ही कर ले तो बीमारी जल्दी ठीक हो जाती है और कष्ट भी कम होता है। मगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया तो यह हमारा जीवन खत्म भी कर सकती है। ब्रह्माकुमारी वीना ने दिनचर्या मे राजयोग मेडिटेशन को सम्मिलित करने पर जोर देते हुए कहा कि राजयोग मेडिटेशन वो दवा है जो जीवन की हर समस्या और बीमारी को बिना पैसा लगाए ठीक कर सकती है। उन्होंने कहा कि इसके हमारे पास लाखों प्रमाण है।

वहीं ब्रह्माकुमारी सोनिया ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी करवाया गया। इस कार्यशाला मे वन प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक आरएस बनयाल, संयुक्त निदेशक राहुल रोहाने, डिप्टी निदेशक पारूल सूद, डीएफओ रिशरच सीएल जोशी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला में लगभग 50 वन रक्षकों ने हिस्सा लिया।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *