एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
शिक्षक कल्याण एवं शिक्षक भवन समिति फरवरी कुल्लू द्वारा पूर्व की भांति मार्च माह में नवोदय परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क कोचिंग का प्रबंध किया जा रहा है। यह कोचिंग पूर्व में पंजीकृत विद्यार्थियों के लिए राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लोर विंग कुल्लू में होगी। इसका समय 11:00 से 2:00 दोपहर तक रहेगा। यह लगातार पांच रविवार तक आयोजित की जाएगी।
नवोदय परीक्षा 6 अप्रैल को होगी। इससे पूर्व लगभग 200 बच्चे जो पंजीकृत हैं उन्हें फिर से निशुल्क कोचिंग का लाभ दिया जाएगा। शिक्षक भवन कल्याण समिति के अध्यक्ष श्यामलाल हांडा ने जानकारी देते हुए कहा मार्च के महीना हर रविवार लगभग 30 सरकारी स्कूल के अध्यापक निशुल्क कोचिंग देने के लिए उपस्थित रहेंगे।
प्रति विषय अलग-अलग अध्यापक बच्चों को शिक्षित करेंगे। जिससे बच्चों की नवोदय की तैयारियां अच्छे से हो सके। परीक्षा आयोजित होगी उसके लिए उन्हें लिखित अभ्यास भी करवाया जाएगा। इसके साथ-साथ प्रोजेक्टर के माध्यम से रीजनिंग और गणित हिंदी अंग्रेजी विषय का भी ज्ञान दिया जाएगा
Leave a Reply