नितेश सैनी/सुंदरनगर
प्रदेश में नेशनल हाईवे की खस्ता हालत को लेकर जय राम सरकार और प्रशासन लगातर घिरता हुआ नजर आ रहा है। कई जगह नेशनल हाईवे में गहरे गड्ढे पड़े है तो कई जगह हाईवे को एक तरफ़ा बंद किया गया है। जिसकी वजह से प्रदेश में लगातर हादसों में इजाफा हुआ है। पिछले दो साल से किरतपुर से नेरचौक फोरलेन हाईवे का कार्य प्रगति पर है लेकिन सुंदरनगर में पुघ से जडोल तक कई जगह पिछले छ: महीने से लैंडस्लाइड होने से हाईवे एक तरफ़ा बंद है। जिसके कारण प्रशासन ने हाईवे को एक तरफ़ा आवाजाही के लिए शुरू किया है।
मगर एक तरफ़ा हाईवे पर गाड़ियां चलने से यहां पर आज तक सेकंडों हादसे पेश आ चुके है जिसमें कई लोग घायल हुए तो दर्जनों लोग मौत का ग्रास बने। हाईवे को दोनों तरफ़ा खोलने के लिए लोगों ने स्थानीय प्रशासन और स्थानीय विधायक से कई बार गुहार लगाई। लेकिन इस दिशा में कोई भी कदम नहीं उठाया गया। वहीं अब सुंदरनगर के सलापड़ निवासी सुरेश वर्मा ने स्थानीय प्रशासन और सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
जल्द फोरलेन के हालात ठीक नहीं किए जाने पर विधायक के साथ स्थानीय प्रशासन को प्रदेश हाईकोर्ट पीएलआई डालने का मन बना लिया है। सुरेश वर्मा ने कहा कि जब से फोरलेन हाईवे का काम चल रहा है तब से लेकर आज तक सुंदरनगर से जडोल तक सड़क की हालत खस्ता है। एक तरफ से लैंडस्लाइड होने से हाईवे पूरी तरह बंद है, जिसकी वजह से हाईवे को एक तरफ़ा चलाया गया है। स्थानीय प्रशासन उस दिशा में आज तक कुछ नहीं कर पाया। उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द हाईवे को ठीक करवाया जाए नहीं तो अंजाम भुगतने को तैयार रहे।
Leave a Reply