सुंदरनगर के भनवाड़ पंचायत में गौशाला जल कर राख…

नितेश सैनी/सुंदरनगर

सुंदरनगर के भनवाड़ पंचायत में एक गौशाला जल कर राख हो गई है। आग लगते देख स्थानीय लोगों ने पशुधन को बचाने में सफलता हासिल की। मगर इस घटना में अंदर रखी घास और लकड़ी सहित गौशाला की छत जल कर राख हो गई है। स्थानीय समाजसेवी परस राम ने कहा कि जयोल गांव निवासी अशोक के परिवार ने शाम को अपने पशुधन में दो बैल, एक भेंस और दो बकरियों को अंदर बांध कर अपने कार्य से चले गए।

इस दौरान गौशाला में आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोग बचाने पहुंच गए। जयोल और पंजरयाला के ग्रामीणों ने पता चलते ही गौशाला के अंदर से पशुधन को बचाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन इस दौरान गौशाला जल गई। पंचायत प्रधान अमरू राम ने कहा कि घटना कर सूचना प्रशासन और राजस्व विभाग को दी। जिसके चलते अधिकारियों ने घटना स्थल का दौरान कर रिपोर्ट तैयार की है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *