एमबीएम न्यूज़ /ऊना
विदेश भेजने के नाम पर अंब के ठठ्ल गांव के एक युवक से दो लाख रुपए की ठगी हुई है। युवक ने आरोप लगाया है कि एजेंट ने उसके साथ अन्य तीन साथियों से भी दो-दो लाख रुपए ठगे हैं। युवक व उसके साथियों ने एजेंट के खिलाफ एसपी ऊना के माध्यम से अंब पुलिस को अपनी शिकायत सौंपी है। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ठठल निवासी प्रदीप कुमार ने पुलिस में बताया कि गांव के एक युवक ने विदेश भेजने के मामले में उसे नूरपुर बेदियां के राहुल राणा से मिलाया था, जिसकी पहचान उसने एक ट्रेवल एजेंंट के रुप में करवाई थी। प्रदीन ने बताया कि राहुल ने मुझे विदेश भेजने का झांसा दिया और इसके लिए दो लाख रुपये जमा करवाने की मांगी की।
प्रदीप ने राहुल को 2 लाख रुपए दे दिए, इसके अलावा राहुल ने उसके अन्य तीन साथियों से भी विदेश भेजने के नाम पर दो-दो लाख रुपए ले लिए। काफी समय गुजर जाने के बाद जब प्रदीप ने राहुल से विदेश भेजने की बात की तो वह टालमटोल करने लगा। कुछ दिनों बाद एजेंट ने उनका फोन उठाना भी बंद कर दिया। इसके बाद राहुल की तलाश में उसके द्वारा बताए गए पते पर पहुंचे तो वहां पर राहुल नाम का कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था।
प्रदीप ने बताया कि राहुल को ढूंढने के काफी प्रयास किए गए, लेकिन वह नहीं मिला। प्रदीप कुमार ने एसपी ऊना के पास गुहार लगाई और एसपी ऊना ने एसएचओ अंब को शिकायत पर करवाई करने के निर्देश दिए। एसएचओ अंब गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। ठग करने वाले एजेंट की तलाश शुरु कर दी गई है।