एमबीएम न्यूज़/मंडी
अभिलाषी विश्वविद्यालय नेरचौक 3 मार्च रविवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव करवाने जा रहा है। इस कैंपस प्लेसमेंट ड्राईव में भारत की जानी-मानी कंपनी मैक्लोड फार्मा और ऑकजेलिक्स लेबस बद्दी नालागढ प्रोडक्शन, क्वालिटी कंट्रोल, क्वालिटी एसोरेश विभागों के लिए बलदेव ठाकुर की अध्यक्षता में बीफार्मेसी, एमफार्मेसी, एमएससी केमिस्ट्री के छात्रों को चयनित करेगें।
प्लेसमेंट ड्राईव के लिए अभिलाषी विश्वविद्यालय ने अभिलाषी कॉलेज आफ फार्मेसी नेरचौक, ड्रीम्स कॉलेज आफ फार्मेसी सुन्दरनगर, विनायका कॉलेज आफ फार्मेसी कुल्लू, अभिलाषी कॉलेज आफ सांइस नेरचौक को भी आमंत्रित किया है। छात्रों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए अभिलाषी विश्वविद्यालय की मैनेजमेंट ने प्लेसमेंट ड्राईव को नेरचौक स्थित अभिलाषी कॉलेज आफ फार्मेसी मे करवाया जा रहा है ।
प्लेसमेंट इंचार्ज अभिषेक सोनी ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राईव के लिए फार्मेसी और मास्टर इन केमिस्ट्री के पास आउट छात्र भी भाग ले सकते हैं। अभिषेक सोनी ने बताया कि नौकरी के इच्छुक छात्र 2 मार्च दोपहर 2 बजे तक ई-मेल आई डीं abhilasiuniversity.placements @gmail.com पर अपना रिजयूम भेज सकते है। 3 मार्च 2019 रविवार को 9 बजे अभिलाषी कॉलेज ऑफ फार्मेसी नेरचौक में पहूंचे। अधिक जानकारी के लिए 7018657572 और 7018445201 पर संपर्क कर सकते है।
Leave a Reply