नितेश सैनी /सुंदरनगर
देश के जांबाज विंग कमांडर अभिनंदन की शुक्रवार को हुई वतन वापसी पर पूरे देश में जश्न का माहौल है वही हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के साथ मंडी जिला के सुंदरनगर में लोगो द्वारा जश्न मनाया गया।उपमंडल सुंदरनगर के कनैड़ में व्यपारियो और स्थानीय लोगो द्वारा कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी के बाद तिंरगा झंडा लेकर जोरदार जश्न मनाया गया।
इस दौरान व्यपारियो द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ मुर्दाबाद की नारेबाजी कर पीएम मोदी के पक्ष में नरेबाजी कर उन की सरहाना की और छा गया भी छा गया पीएम मोदी और अभिनदंन छा गया की नारेबाजी की गई। इस दौरान लोगो ने कहा की पाकिस्तान से बदलना लेने का सही समय है। केंद्र सरकार पकिस्तान को मुहतोड़ जबाब दे और पकिस्तान से आतंक का सफाया करे।
उन्होंने पीएम मोदी से आग्रह किया है की जब तक पाकिस्तान आतंक का सफाया नहीं हो जाता भारत को उन के खिलाफ कार्यवाही जारी रखनी चाहिए ताकि आतंकवादी भारत में घुसने से पहले लाखो करोडो बार सोचे।
Leave a Reply