नितेश सैनी/सुंदरनगर
हिमाचल प्रदेश तकनीकि विश्व विद्यालय के सत्र 2017 में एमटेक में टॉपर गरूषा सेन को गोल्ड मैडल मिला है। हिमाचल प्रदेश तकनीकि विश्वविद्यालय के कनवोकेशन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गोल्ड मैडल और मैरिट सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया। गरूषा सेन को यह सम्मान सिविल इंजीनियरिंग में एमटैक की शिक्षा और सत्र 2017 में प्रदेश में टॉपर आने पर मिला है।
बेटी गरूषा नगर परिषद क्षेत्र तमड़ोह सुंदरनगर से संबंध रखती है। गरूषा सेन ने दसवीं की शिक्षा डीएवी सुंदरनगर से प्राप्त की, जबकि डिप्लोमा कालाअंब से हासिल किया है। गरूषा सेन की माता संतोष सेन डीएवी स्कूल में शिक्षिका है, जबकि पिता राजेंद्र सेन निजी व्यवसाय में कार्यरत हैं। गरूषा ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनों को दिया हैं।