नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल ने बुधवार को ग्राम पंचायत बोबर के तहत लगभग दो करोड़ रूपये की लागत से निर्मित की जाने वाली उठाऊ पेयजल योजना स्योगी-सतेरन का शिलान्यास तथा राजकीय उच्च पाठशाला कंदार में लगभग 82 लाख रूपये की लागत से निर्मित पाठशाला के भवन का उदघाटन कर जनता को समर्पित किया। इस अवसर पर कंदार में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समुचित मात्रा में शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार निरंतर प्रयत्नशील है।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए अनेक पेयजल योजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्योगी-सतेरन उठाऊ पेयजल योजना से कंदार तथा आस-पास के चार गांवों की दस बस्तियों के लगभग 2600 लोगों को समुचित मात्रा में शुद्व पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कहा कि कंदार गांव तथा आस-पास के गांव की पेयजल वितरण प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए भी 88 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं, जिससे पुरानी पाईपों को बदला जाएगा। उन्होंने कहा कि डैहर क्षेत्र के लिए भी 33 करोड रूपये की लागत से पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है, जिसका कार्य शीघ्र ही आरंभ कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सड़कें विकास का आधार है। हर गांव को सड़क से जोड़ने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सलापड़-ततापानी सड़क के निर्माण पर लगभग 220 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं, जिसका कार्य प्रगति पर है। कंदार मुख्य सड़क से मंझला गांव सड़क के लिए एक लाख रूपये, हरिजन बस्ती तक सड़क निर्माण के लिए 50 हजार रूपये तथा मंदिर में रसोई शैड के लिए 50 हजार रूपये, कंदार मुख्य सड़क से गलू तक सड़क के लिए एक लाख रूपये देने की घोषणा भी की। उन्होंने कंदार में दो हैंडपंप शीघ्र लगाने तथा महिला मंडल कंदार को 25 हजार रूपये देने की भी घोषणा की।
उन्होंने कंदार स्कूल को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से 5100 रूपये देने की घोषणा की। पाठशाला की मुख्याध्यापिका सुनदा सैन ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। भाजपा मंडलाध्यक्ष बैरागी राम, पंचायत समिति अध्यक्ष झीजू राम तथा ग्राम पंचायत प्रधान मीना देवी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पंचायत समिति के अध्यक्ष सोहन लाल, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग के अधिशाषी अभियंता अनिल वर्मा सहित अनेक पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।