सुंदरनगर में बर्फ़बारी होने से 500 लोग बिना पानी जीने को मजबूर….

नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर उपमंडल के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में प्रचंड ठंड ने लोगों पर कहर बरपा दिया है। हाल ही में हुई भारी ताजा बर्फबारी से ग्राम पंचायत बंदली के गांवों बंदली, कचम्हारू,फफना, कुफटू आदि के लगभग 500 लोग बिना पेयजल के जीवन जीने को मजबूर हो गए हैं। यहां पर तापमान में इतनी गिरावट दर्ज की गई है कि घरों में पानी के नलके भी जाम हो गए हैं।

पानी की पाइपों में पानी जमने के कारण स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां लोगों को सर्दियों के सबसे मुश्किल दौर से गुजरते हुए आम देखा जा सकता है। ग्राम पंचायत बंदली के उपप्रधान प्रवीन ठाकुर ने कहा कि हाल ही में हुई ताजा बर्फबारी के कारण हाल बेहाल हैं।

उन्होंने कहा कि पानी की पाईप लाईनें जम गई हैं और सड़क मार्ग भी बंद पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि बर्फ की चादर सड़क पर बिछने के कारण गाडियां स्कीड हो रही हैं। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने की गुहार लगाई है।


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *