भाजपा को जीत दिलाने के लिए नरेंद्र मोदी ने “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम में दिए टिप्स…

अमरप्रीत सिंह/सोलन
पुरे देश में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत दिल्ली से भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद किया। सोलन में भी भाजपा कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता नरेंद्र मोदी को सुनाने के लिए भाजपा कार्यालय में व्यवस्था की गई थी। प्रधानमंत्री को सुनाने के लिए 50 के करीब भाजपा कार्यकर्ता व नेता इकट्ठे हुए।

गौरतलब है कि 2019 में भाजपा को दोबारा सत्ता में लाने और भाजपा को बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से पुरे देश में बात की। सोलन भाजपा के जिला अध्यक्ष रविंद्र परिहार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज “मेरा बूथ सबसे मजबूत” कार्यक्रम के तहत दिल्ली से भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ सीधी बात की है। जिसमे उन्होंने सभी  कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया है।

उन्होंने कहा कि 2019 में भी सभी भाजपा के कार्यकर्ताओं के सहयोग से केंद्र में भाजपा की सरकार सत्तासीन होगी। यह देखने वाली बात है कि सोलन में भाजपा दवारा कार्यक्रम को सुनने के लिए बड़े सतर पर इंतजाम किया गया था। मगर गिने-चुने कार्यकर्ता ही प्रधानमंत्री को सुनने के लिए पहुंचे। इससे कही न कही भाजपा सोलन में बैकफूट पर जाती नजर आ रही है। 


Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *