हमीरपुर में आसमानी बिजली से लाखों का नुकसान…

एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर 
दलचेहड़ा गांव में आसमानी बिजली गिरने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत रात्री को करतार सिंह के घर में लगी आटा चक्की की मोटर, एमसीवी व साथ में घर की वायरिंग भी जल गई।

वहीं कुलदीप चंद के घर में लगा सैटअप बाक्स भी खराब हो गया है। इसके अलावा गीता देवी के घर में लगा बिजली का मीटर भी आसमानी बिजली गिरने से खराब हो गया। आसमानी बिजली का धमाका इतनी जोर का हुआ कि एक अन्य घर पर लगी टायलें भी उखड़ गई।

अच्छी बात यह रही कि आसमानी बिजली की चपेट में सबसे पहले घर के साथ लगता पेड़ आया, पेड़ के परखचे तक उड़ गए, उसके बाद आसमानी बिजली में घर में लगे उपकरणों को अपनी चपेट में लिया।

दलचेहड़ा में कई और घरों को आसमानी बिजली गिरने से नुकसान होने की संभावना है। गनीमत यह रही कि आसमानी बिजली गिरने से कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। इस संदर्भ में पटवार वृत कोटला के पटवारी अशोक कुमार का कहना है कि दलचेहड़ा गांव में आसमानी बिजली गिरने से काफी नुकसान हुआ है। नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट तहसील कार्यालय भेज दी जाएगी।


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *