नितेश सैनी/सुंदरनगर
राज्य स्तरीय नलवाड़ व राज्य स्तरीय देवता मेला कमेटी की बैठक मेला कमेटी के चेयरमैन एवं उपमंडलाधिकारी डा. अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विधायक राकेश जंवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। बैठक में निर्णय लिया गया कि 22 मार्च को नलवाड़ मेला के शुभारंभ पर लोनिवि विश्राम गृह से शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो नगौण खड्ड में वृष पूजन के बाद जवाहर पार्क में समाप्त होगी। जहां पर मेला का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा।
वहीं नलवाड़ मेला का समापन समारोह इस बार 28 मार्च को जवाहर पार्क में न होकर नगौण खड्ड़ में दंगल स्थल पर ही किया जाएगा। मेला के दौरान आयोजित होने वाली बैलों की प्रदर्शनी इस बार पशु प्रदर्शनी होगी। जिसमें विभिन्न पशुपालक अपने पशुओं के साथ आयोजित होने वाली प्रतिस्पर्धा में भाग ले सकेंगे। राज्य स्तरीय नलवाड़ मेला में छह सांस्कृतिक संध्याओं का और 10 अप्रैल से आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय देवता मेला में दो भजन संध्याओं का आयोजन किया जाएगा।
मेला के दौरान प्रशासन सीसीटीवी किराये पर न लेकर खुद खरीद कर पुलिस प्रशासन को मुहैया करवायेगा। जिससे आगामी वर्षो में भी यह मेला के दौरान इस्तेमाल किए जा सके। मेला के दौरान विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं का पूर्व की भांति आायोजन किया जाएगा। इस मौके पर10 अप्रैल से शुरु होने वाले राज्य स्तरीय देवता मेला के आयोजन पर भी विस्तार से चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि मेला के शुभारंभ पर शुकदेव वाटिका से शोभायात्रा भोजपुर बाजार होते हुए जवाहर पार्क तक आयोजित होगी। जबकि समापन पर महामाया मंदिर से जवाहर पार्क तक शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
देवता मेला में आने वाले देवलुओं और कारदारों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए हर कदम उठाने के मेला कमेटी के निर्देश दिए गए। देवता मेला में बजंतरी व वाद्ययंत्र प्रतियोगिता के साथ दो भजन संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा।
बैठक में डीएसपी तरनजीत सिंह, थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरुबचन सिंह, थाना प्रभारी कॉलोनी कमल कांत, बीडीओ मोहन लाल, तहसीलदार उमेश शर्मा, नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक सेन, पार्षद जितेंद्र शर्मा, अनिल गुलेरिया, बरागी राम, पुष्पा देवी, रक्षा धीमान, अजय शर्मा, विमल शर्मा, संजय शास्त्री. डा. अविनाश, व्यापर मंडल कॉलोनी के प्रधान अश्वनी सैनी सहित अनेक सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजुद रहें।
Leave a Reply