एमबीएम न्यूज़/नाहन
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के 1 मार्च के नाहन प्रवास के दृष्टिगत विधानसभा अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल ने स्वयं मोर्चा संभाल लिया है। डा. बिंदल खुद आयोजन स्थल पर पहुंचकर आयोजन संबंधी कार्यों की समीक्षा के साथ सभी कार्यों और प्रबंधों की स्वयं देखभाल कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष डा. बिंदल ने कहा कि पिछले कई दिनों से चल रहे खराब मौसम के दृष्टिगत मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल परिसर में कार्यक्रम स्थल पर वाटरप्रूफ टेंट लगाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री के नाहन प्रवास के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबन्धों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अलावा अन्य संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री के प्रवास के दृष्टिगत सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश भी दिए। डा. राजीव बिंदल ने कहा कि मुख्यमंत्री के नाहन आगमन पर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है।
ये होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री सबसे पहले बस स्टैंड में 6 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग एवं बस स्टेंड जीर्णोद्धार का कार्य शिलान्यास करेंगे। इसके उपरांत मुख्यमंत्री 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नेचर पार्क की आधाशिला रखेंगे। तत्पश्चात मुख्यमंत्री 261 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भवन का भूमि पूजन करेंगे। यहीं पर जनसभा को सम्बोधित करेंगे।
कार्यक्रम के आखिरी चरण में मुख्यमंत्री एसएफडीए हॉल में कर्मचारी संगठनों द्वारा आयोजित ‘मुख्यमंत्री अभिनंदन समारोह‘ में भाग लेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. केके पराशर, मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की संयुक्त निदेशक डा. प्रियंका, मेडिकल सुप्रिडेंट डा. डी.डी. शर्मा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजमेर ठाकुर व अन्य अधिकारी तथा पार्टी के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।