एमबीएम न्यूज़ /ऊना
पुलिस चौकी संतोषगढ़ के तहत सनोली के रिटायर्ड इंस्पेक्टर के बैंक खाते से 55 हजार रुपये की ठगी हुई है। मामले को लेकर रिटायर्ड इंस्पेक्टर राम प्यारा ने शिकायत बैंक मैनेजर व पुलिस को सौंप दी है। पुलिस ने मामले को लेकर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सनोली निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर राम प्यारा ने बताया कि संतोषगढ़ स्थित एसबीआई के बैंक खाते से एक हफ्ते में करीब 55 हजार रुपये निकले हैं। राम प्यारा ने बताया कि मैंने अपने एटीएम से नंगल में पैसे निकालने की कोशिश की, लेकिन पैसे नहीं निकले। इसके बाद अजौली स्थित एटीएम से पैसे निकालने की भी कौशिश की, लेकिन वहां भी पैसे नहीं निकले।
इसके बाद एसबीआई संतोषगढ़ बैंक में आया और अपनी कापी में एंट्री करवाई तो देखा कि उसमें से 55 हजार रूपए गायब थे। मैने उसी समय एसबीआई बैंक के मनेजर से बात की तो पाया कि खाते से 55 हजार रूपए गायब हुए हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि जांच पड़ताल में पता चला कि पहली बार संतोषगढ़ में 20 हजार रूपए निकाले गए। इसके बाद 10 हजार रुपये गढ़शंकर पंजाब में निकाले गए। 6 हजार रुपये हरयाणा में पैट्रोल पंप द्वारा निकाले गए। 25 फरवरी को राम प्यारा के खाते में पैंशन आई और उस दिन भी 19 हजार रूपए फिर से निकाले गए।
एसबीआई बैंक के मनेजर को राम प्यारा ने शिकायत दी। पुलिस चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने बताया है कि पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Leave a Reply