वी कुमार/मंडी
पूर्व की सरकारों मे किसी विषय को लेकर अक्सर कोई चर्चा कैबिनेट के सहयोगियों से नहीं की जाती थी। जो भी कार्य होते रहे उन्हे बिना सोचे सरकार लागू करती रही। यही कारण है कि प्रदेश में शिक्षण संस्थान तो बहुत खोले गए, लेकिन सरकारें वहां पर मूलभूत सुविधाएं देेने में नाकाम साबित हुई है। यह बात प्रदेश में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने वल्लभ कॉलेज मंडी के वार्षिक समारोह के दौरान अपने संबोधन में कही।
ऊर्जा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व की सरकारे बिना किसी चर्चा के फैसलों को लागू करने में लगी रही। जिसके कारण प्रदेश में शिक्षा के स्तर में बढौतरी होने के विपरीत आज कई कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है। वर्तमान सरकार में हर विषय पर सभी कैबिनेट सहयोगियों से चर्चा की जाती है। फिर योजनाओं को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है। अनिल शर्मा ने कहा कि सरकारों को संस्थान खोलने के अलावा संस्थानों में विद्यार्थियों के लिए सुविधा मुहैया करवाने का प्रयास करना चाहिए। ताकि प्रदेश में शिक्षा के स्तर में वृद्धि की जा सके।
इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार युवा सरकार है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि हाल ही में मंडी के कांगणीधार में हेलिपैड के कार्य में कुछ लोगों ने आपत्ति जताई लेकिन आज मंडी में हेलिपैड बनने से यहां के लोगों को ही सुविधा मिलेगी। अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी में हेलिपैड के पास टूरिज्म का एक सेंटर बने, इस बात के संकेत प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिए हैं। उम्मीद है कि इस प्रकार का कोई बड़ा प्रोजेक्ट जल्द मंडी को मिल सकता है।
इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने वल्लभ कॉलेज के होनहार विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। उन्होनें अपनी निधि से 21 हजार रूपय सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्रों को देने की घोषणा की। इस मौके पर उनके साथ बल्ह के विधायक इन्द्र सिंह गांधी, कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश शर्मा, शिक्षक, छात्र-छात्राएं, भाजपा के पदाधिकारी, नगर परिषद के सदस्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।