एमबीएम न्यूज़/ऊना
जिला पुलिस द्वारा नशे को लेकर चलाए गए अभियान में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी को लेकर पुलिस ने ऊना, हरोली व चिंतपूर्णी में नाकेबंदी के दौरान चिट्टे व चरस के साथ पांच आरोपियों को काबू किया है। पुलिस ने चार आरोपियों से 5.50 ग्राम चिट्टा व एक के पास से 10.1 ग्राम चरस बरामद की है। हरोली पुलिस द्वारा पकड़े आरोपयिों की पहचान राहुल, राजीव व मोहित तीनों निवासी गोंदपुर जयंचद के रुप में हुई है।
पुलिस ने इन तीनों से 2.13 ग्राम चिट्टे बरामद किया। जबकि ऊना पुलिस ने हर्षित ठाकुर निवासी चताड़ा को 3.37 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। वहीं चिंतपुर्णी पुलिस ने संजीव चौहान निवासी अंब से 10.01 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस द्वारा पांचों आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार हरोली पुलिस ने सोमवार रात्रि गोंदपुर जयचंद में नाकेबंदी के दौरान राहुल, राजीव और मोहित से 2.13 ग्राम चरस बरामद की है।
वहीं ऊना पुलिस ने चढ़तगढ़ (मैहतुपर) में हर्षित से 3.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया। चिंतपूर्णी पुलिस द्वारा एसएचओ जगवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने समनोली रोड पर संजीव चौहान से 10.01 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरु कर दी है। एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान चलाया गया है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
Leave a Reply