नितेश सैनी/ सुंदरनगर
मंडी जिला के चक्कर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लगाए गए प्रदेश के पहले कबाड़ स्टोर में बुधवार को आग लग गई, जिससे लाखों का कबाड़ जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार चक्कर निवासी राहुल मल्होत्रा ने चार साल पहले स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार से मान्यता प्राप्त कबाड़ का स्टोर स्थापित किया ताकि वे अपनी आजीविका चला सके।
लेकिन बुधवार सुबह करीब 11 बजे कबाड़ के स्टोर में अचानक भयंकर आग लग गई। जिस कारण स्टोर में रखा लाखों का कबाड़ जल कर राख हो गया। वही आग की सूचना मिलते ही कबाड़ स्टोर मालिक पीड़ित राहुल मल्होत्रा ने फायर कर्मियो को सुचना दो तो मंडी और सुंदरनगर की फायर की गाड़ियो ने मौके पर पहुँच आग पर काबू पाया। मगर जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कबाड़ स्टोर में रखा पूरा कबाड़ जल कर राख हो चूका था।
गनीमत रही कि कबाड़ स्टोर जलने से किसी के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। वही अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है कि आग किस वजह से लगी है। वही मौके पर पहुँच कर पुलिस भी जाँच में जुट गई है। आग लगने के कारणों की गहनता से जाँच की जा रही है।