नितेश सैनी/सुंदरनगर
सुंदरनगर की ग्राम पंचायत जयदेवी के प्रतिनिधि, व्यापारी और महिला मंडल सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद सैनिकों के समान में एक संगोष्टी का आयोजन किया गया। शहीद सैनिकों की आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने 6100 रूपए की राशि एकत्र कर एसडीएम सुंदरनगर अमित शर्मा के माध्यम से पुलवामा शहीदों के परिवार का मदद के लिए भेजी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधान सोभा राम और समाजसेवी यादविंद्र शर्मा ने कहा इस घटना की देश और संपूर्ण विश्व द्वारा निंदा की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार को भारी दुख में धकेल दिया है।
इस अवसर पर पूर्व सैनिक मुनशी राम, खूब राम, महिला मंडल प्रधान चिंता देवी, देवकी देवी, कुसुमलता, भगत राम गुप्ता, जगत राम, लुरिया राम सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply