एमबीएम न्यूज़/नाहन
नाहन शहर के आर्ट ऑफ़ लिविंग से जुड़े स्वयंसेवक नाहन को नशामुक्त करने के लिए मंगलवार से मैदान में उतर गए है। आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रमुख संत श्री श्री रवि शंकर ने चण्डीगढ़ से इस मुहीम को बीते दिनों लांच किया था। आर्ट ऑफ़ लिविंग नाहन से जुड़े राजेश परमार व गौरव सिंह ने नाहन के निजी स्कूल में जिले भर से आए प्रिंसिपलों व हेडमास्टरों की नशा मुक्ति कार्यशाला से इसकी शुरुआत की।
राजेश परमार ने बताया कि जो छात्र अभी तक नशे के चंगुल में फंसे है। उन्हें मैडिटेशन व योग से नशा मुक्त करवाने के लिए नाहन के सभी स्कूलों में कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। साथ ही जो छात्र परीक्षा या पढाई को लेकर तनाव में रहते है उन्हें भी अपने साथ जोड़कर शरीर को स्वस्थ रखने व मन को दृढ रखने की क्रियाएं करवाई जाएँगी।
परमार ने कहा कि ध्यान व योग से बड़ी बड़ी समस्याएं हल हो जाती है, इसलिए युवाओं को अच्छा व स्वस्थ नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया जायेगा।