एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
बंजार उपमंडल में अवैध कटान का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वन विभाग की टीम ने दूसरे दिन की छापेमारी में बांदल वीट में भी 12 स्लीपर बरामद किए हैं। विभाग की टीम ने ये स्लीपर गिरधारी लाल नाम के शख्स के कब्जे से बरामद किए हैं।
गिरधारी लाल ने बांदल वीट में देवदार का एक पेड़ काटा है, जिसके उसने स्लीपर बना रखे थे। डीएफओ प्रवीण ठाकुर ने बताया कि विभाग की टीम ने लगातार छापेमारी जारी रखी है। दूसरे दिन विभाग की टीम ने बांदल वीट से ये स्लीपर बरामद किए हैं।
विभाग ने डैमेज रिपोर्ट काटकर जुर्माना लगाने की तैयारी कर ली है। उक्त व्यक्ति से जुर्माना वसूला जाएगा।
Leave a Reply