एमबीएम न्यूज़/हमीरपुर
लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए भाजपा राष्ट्रीय सचिव एवं हिमाचल लोकसभा चुनाव प्रभारी तीरथ सिंह रावत सोमवार को हमीरपुर में पहुँचे। ज़िला हमीरपुर भाजपा की बैठक में सभी मंडलों व प्रकोष्ठों के मुखियों से उन्होंने फीडबैक ली। बैठक में चुनाव प्रचार के प्रमुख मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक के दौरान तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा फिर से केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में विकास की गंगा बही है। विकास के दम पर भाजपा प्रदेश में सभी चारों सीटें जीतेगी।
केंद्र सरकार का 5 वर्ष का कार्यकाल बेदाग रहा है। केंद्र सरकार ने वो कर दिखाया, जो आजादी के बाद नहीं हो सका था। उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं हर घर को धुआं रहित चूल्हा, हर घर रोशन करना, देश में लगभग आठ करोड़ शौचालय बनाना और विश्व की सबसे बड़ी आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना पर विशेष चर्चा की। इसके अलावा सामान्य वर्ग को भी 10 फीसदी आरक्षण देना सराहनीय कार्य माना गया।
बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, प्रदेश भाजपा सचिव विजय पाल सोहारू, ज़िला भाजपा अध्यक्ष अनिल ठाकुर सहित ज़िला व मंडलों से कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
Leave a Reply