अमरप्रीत सिंह/सोलन
परवाणू में माल वाहक कैंटर यूनियन के दो गुटों के बीच हुई हिंसक घटनाओं के संबंध में परवाणु पुलिस ने दो और आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
आरोपियों 24 वर्षीय शोभित सुपुत्र पवन कुमार निवासी जजाली वरवाला पंचकूला व 29 वर्षीय रिशी सुपुत्र शेर सिंह निवासी खड़क कालोनी ओल्ड पंचकूला को गत रात्रि को विशेष अन्वेषण टीम ने गिरफ्तार किया है। उपरोक्त मामले में अभी तक 13 आरोपियों को गिरफतार किया जा चुका है।
Leave a Reply