बीमार लोगों को जांचने मझाण पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम….

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू

जिला कुल्लू की सैंज घाटी के मझाण गांव में बीमार पडे़ लोगों को जांचने के लिए स्वास्थ्य विभाग का दल गांव पहुंचा और बीमार लोगों की जांच की। दिनभर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 80 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जिसमें 40 लोग बुखार से पीडि़त पाए गए हैं जबकि दूसरे लोगों में भी बीमार पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुशील चंद्र ने बताया कि विभाग की ओर से सुबह ही टीम रवाना हो गई थी। टीम के सदस्यों ने दवाईयों के साथ पैदल यात्रा की है। गांव पहुंचकर बीमार लोगों का स्वास्थ्य जांचा और दवाईयां बांटी। उन्होंने बताया कि विभाग ने गांव में बीमार लोगों की जांच करने के लिए एएमओ डॉक्टर गुंजन सूद, एमएचएस हरि सिंह, टेक चंद, आशा वर्कर चेतना देवी और चालक हुकम राम के आदेश किए थे। इस टीम ने आज गांव पहुंचकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच देर शाम तक की है। 

बीएमओ बंजार सीएचसी रमेश लाल शर्मा का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम मझाण गांव पहुंच चुकी है। बीमार पडे़ लोगों की जांच आरंभ कर दी है। बीमार लोगों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद उन्हें दवाईयां दी जा रही ताकि वे जल्द ही स्वस्थ्य हो सके। उन्होंने बताया कि गांव में यह बीमारी कैसे फैली इसका अभी तक पता नहीं चला है और कौन सी बीमारी फैली है। इसको लेकर डॉक्टरों की टीम जांच करने में जुटी हुई है। टीम के वापिस आने के बाद इसके बारे में पता चल पाएगा। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *