एमबीएम न्यूज़/नाहन
9वी राज्य स्तरीय अंतर जिला उपायुक्त कार्यालय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम-2019 रविवार को नाहन के ऐतिहासिक चौगान में आरंभ हुई। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रदेश के 11 जिला के उपायुक्त कार्यालय के लगभग चार सौ खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके समारोह का शुभारंभ किया। उन्होने खिलाड़ियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक मार्चपास्ट की सलामी ली।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि खेलों का मानव जीवन में बहुत महत्व है। खेले मनुष्य को स्वस्थ एवं तनावमुक्त बनाती है। उन्होने कहा कि प्रदेश के उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ द्वारा हर वर्ष खेलों का आयोजन करना एक सराहनीय कदम है, जिससे कर्मचारियों में नवस्पूर्ति का संचार होने से उनकी कार्यक्षमता में वृद्धि होती है। उन्होने कर्मचारियों से आग्रह किया कि वह खेल को खेल की भावना से खेलें, जिससे मनुष्य में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है।
उपायुंक्त ने कहा कि ऐसे आयोजनों से जहां प्रदेश के उपायुक्त कार्यालयों मेे कार्य करने वाले कर्मचारियों को आपस में मिलने-जुलने और संस्कृति के आदान-प्रदान तथा अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर मिलता हैं। वहीं पर खेलों के माध्यम से कर्मचारियों में आपसी प्यार, सदभावना उत्पन्न होने से राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बल मिलता है। इससे पहले हिप्र उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेश शर्मा और जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र ठाकुर ने स्वाागत किया।
उपायुक्त को सिरमौरी लोईया और स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया। इस तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में किक्रेट, कबड्डी, बॉलीवाल, बैडमिंटन, टेबल टेनिस के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य आकर्षण रहेगें। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त आदित्य नेगी, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, सहायक आयुक्त एसएस राठौर, महासंघ के प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारियों ने भाग लिया। उपायुक्त ने किक्रेट टीम से परिचय करके मैच को विधिवत शुरू करवाया गया।