एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
भुन्तर के साथ लगते हाथीथान में कल्पना शर्मा के घर चोरी करने घुसे छोटा डॉन को चोरी करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। पकडे़ जाने के बाद लोगों ने उसकी खूब पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
कल्पना शर्मा ने बताया कि छोटा डॉन घर में चोरी करने के इरादे से घुसा और उसने कमरे में जाकर पर्स से रुपए चुराए। जब मैंने आहट सुनी तो मैंने देखा कि एक चोर घर में घुसा हुआ है और चोरी कर रहा है। मैंने शोर मचाया और शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और चोर को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की। उसकी तलाशी लेने के बाद उसके कब्जे से वे पैसे बरामद कर लिए जो उसने चुराए थे।
घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने उसे पकड़कर थाने पहुंचाया। छोटा डॉन चोरी करने के लिए जाना जाता है। कुल्लू में छोटा डॉन, चूहा डॉन सहित एक दो और ऐसे व्यक्ति हैं जो चाेरी की घटनाओं को अकसर अंजाम देते हैं। जिससे लोग भी तंग आ चुके हैं।
Leave a Reply