नितेश सैनी / सुंदरनगर
जिला के साई के रकड़ गांव की एक नवविवाहिता युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर लीला समाप्त करने का प्रयास किया है। पुलिस ने मायके पक्ष की ओर से मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय शीतल की 6 माह पहले साई के रकड़ गांव के रविकुमार से शादी हुई थी शीतल के पति रवि कुमार उसे मानसिक तौर से प्रताड़ित करते है, जिससे पीड़ित शीतल ने यह कदम उठाया।
जब यह घटना घटित हुई, उस समय शीतल राजकीय संस्कृत कॉलेज में पढ़ने गई थी। किसी बात को लेकर काबू नहीं पा सकी और अपना मानसिक संतुलन खोने के चलते उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। शीतल राजकीय संस्कृत कॉलेज सुंदरनगर में शास्त्री की पढ़ाई कर रही हैं और वही अभी रवि कुमार कुल्लू जिला के आनी में सरकारी नौकरी पर सेवारत है। दोनों के बीच में ऐसा क्या हुआ इस बात को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं है।
पुलिस ने युवती के बयान दर्ज करने के बाद मामला मानसिक उत्पीड़न और जहरीला पदार्थ खाकर ही लीला समाप्त करने का मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई तेज कर दी
है।
पुलिस थाना सुंदरनगर के प्रभारी गुरबचन सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल सुंदरनगर से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि 20 वर्षीय शीतल देवी पत्नी रवि कुमार निवासी रक्कड़ साईं तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने कुछ जहरीला पदार्थ निगल लिया है। उसकी तबीयत बिगड़ गई है और उसे सिविल अस्पताल सुंदरनगर में लाया गया है, जहां पर उस का इलाज डॉक्टरों की देख रेख में चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज कर लिए हैं और आगामी कार्रवाई तेज कर दी है
Leave a Reply