एमबीएम न्यूज़ /कुल्लू
जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल में एक कॉलेज की छात्रा ने जहर निगल लिया है जिससे उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में मामला दर्ज कर लिया है और कारणों की जांच शुरू कर दी है। बंजार थाना प्रभारी नरेश शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी एक युवती की मौत हो गई है।
प्राथमिक जांच में पता चला है कि बंजार उपमंडल के शजवाड क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय युवती जब बाजार से घर पहुंची तो वह जाकर सीधी सो गई और इस दौरान युवती को उल्टियां हुई तो परिजनों ने उसे अस्पताल के लाया परंतु अस्पताल पहुंचने से पहले ही युवती ने दम तोड़ दिया। अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
थाना प्रभारी नरेश ने बताया कि युवती के शव का पोस्टमार्टम शनिवार को किया जाएगा उसके बाद ही शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में युवती की मौत का कारण जहरीला पदार्थ खाना ही माना जा रहा है। उन्होंने बताया कि युवती ने जहरीला पदार्थ क्यों खाया इसकी पुलिस जांच कर रही है।
Leave a Reply