अमरप्रीत सिंह /सोलन
सोलन में भाकृअनुप-खुम्ब अनुसंधान निदेशालय चम्बाघाट द्वारा उत्तर-पूर्वी राज्यों से आए हुए प्रशिक्षणार्थियों के लिए तीन दिवसीय खुम्ब उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में मणिपुर, सिक्किम तथा असम से 25 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में स्पॉन उत्पादन, कम्पोस्ट उत्पादन, खुम्ब उत्पादन तथा मूल्य वर्धित उत्पादों पर विस्तार से जानकारी दी गई। निदेशालय के निदेशक, डॉ. वीपी शर्मा ने विश्व तथा भारत में खुम्ब की वर्तमान स्थिति तथा अपार संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया। शिविर में सभी वैज्ञानिकों तथा तकनीकी कर्मचारियों ने अपने-अपने व्याख्यान तथा व्यवहारिक जानकारी उपलब्ध करवाई।
प्रशिक्षणार्थियों को विनोद ठाकुर के खुम्ब उत्पादन क्षेत्र का भ्रमण भी करवाया गया। शिविर में पाठ्यक्रम निदेशक, डॉ. बीएल अत्री तथा समन्वयक डॉ. श्रुति व शैलजा वर्मा मौजूद रहे।