अमरप्रीत सिंह/सोलन
सोलन नगर निगम के ठेकेदार अपनी बात पर ही अडिग ना रहे। बैकफुट पर आते हुए तय कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ प्रदर्शन नहीं किया। ठेकेदारों के बीच ही आपसी विवाद होने के कारण ठेकेदारों को बैकफूट पर आना पड़ा। गौरतलब है कि सोलन नगर परिषद ठेकेदार यूनियन की तरफ से सोलन मीडिया को फोन किए गए। जानकारी दी गई कि नगर परिषद में कुछ बड़े टेंडर अंडर द टेबल लगे हैं। जिन के विरोध में ठेकेदारों ने नगरपरिषद के बाहर प्रदर्शन करना था।
इस सूचना पर मीडिया की टीमें शनिवार को नगर परिषद कार्यालय में पहुंची। मगर ठेकेदारों ने प्रदर्शन नहीं किया। उन्होंने कहा कि उनके किसी साथी ने मीडिया को गलत सूचना दी हैं। वही से पता चला है की ठेकेदार यूनियन के नाराज सदस्य सुबह ही धरने की तैयारी में जुट गए थे, पर ठेकेदार यूनियन के पदाधिकारियों के नाराज ठेकेदारों को समझाने के बाद यह विवाद यूनियन के अंदर ही खत्म कर दिया। वहीं दूसरी ओर नगर परिषद ठेकेदार यूनियन के प्रधान करणजीत सिंह ने बताया कि शनिवार को ठेकेदारों की बैठक में मात्र यूनियन के चुनाव हुए हैं और ठेकेदारों की किसी भी प्रकार के प्रदर्शन करने की कोई योजना नहीं थी।
ध्यान देने वाली बात यही है कि सोलन नगर परिषद् एरिया में कई ठेकेदारों द्वारा बिना टेंडर प्रक्रिया से पहले ही एडवांस काम किया जा रहा है। बचे हुए टेंडरो को अपने चहेतों को देने की बात भी सामने आ रही है। गौरतलब है कि अधिकतर टेंडर पूल करके ही ठेकेदारों द्वारा आपस में बाँट लिए जाते है। इस से ठेकेदारों द्वारा किये जा रहे कार्यो की गुणवक्ता भी शक के घेरे में आती है।