एमबीएम न्यूज़/नाहन
हिमाचल प्रदेश अल्पसंख्यक विकास एवं वित निगम के माध्यम से जिला सिरमौर में अब तक 1045 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को 20 करोड़ 24 लाख 63 हजार के ऋण 6 प्रतिशत न्यूनतम ब्याज दर पर उपलब्ध करवाए गए। जबकि चालू वर्ष के दौरान जनवरी माह तक 53 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को अपना स्वरोजगार स्थापित करने के लिए 1 करोड 95 लाख 30 हजार रूपये के ऋण सस्ती ब्याज दरों पर उपलब्ध करवाए गए।
यह जानकारी डीसी ललित जैन ने आज यहां अल्पसंख्यक वर्ग के समाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए कार्यान्वित किए जा रहे प्रधानमंत्री नया 15-सूत्रीय कार्यक्रम, स्थानीय स्तरीय समिति तथा अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के क्रियान्वन हेतू गठित जिला स्तरीय समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होने कहा कि स्कूलों में बच्चों को मौलाना आजाद राष्ट्रीय छात्रवृति योजना बारे भी जानकारी दी जाए।
इस योजना के तहत विद्यार्थी द्वारा हिप्र स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला से दसवी परीक्षा 55 प्रतिशत अंक लेकर उतीर्ण की है और पात्र बच्चों के परिवार की वार्षिक आय एक लाख से अधिक न हो, ऐसे बच्चों को 12 हजार की राशि दो किश्तो में प्रदान की जाएगी। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के बच्चों को स्कूलों में दी जा रही छात्रवृतियां को पाठशाला के प्रमुख बोर्ड पर डिस्पले किया जाए। इसके अतिरिक्त पाठशालाओं में होने वाली प्रातःकालीन सभा में बच्चों को इन छात्रवृति योजनाओं बारे जानकारी दी जाए ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के पात्र बच्चें इस का लाभ उठा सके।
उन्होने इस कार्यक्रम के साथ जुड़े सभी विभागध्यक्षों को निर्देश दिए कि अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के कल्याणार्थ चलाए जा रही विभिन्न योजनाओ का फील्ड में व्यापक प्रचार-प्रसार करने के अतिरिक्त विभाग की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं को समयबद्ध प्रदान किया जाए ताकि इस वर्ग के विशेषकर निर्धन परिवार लाभान्वित हो सके। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत जिला सिरमौर के 25 पीडितों को 50 लाख 93 हजार 750 रूपये की राहत राशि प्रदान की गई है।
इससे पहले जिला कल्याण अधिकारी विवेक अरोड़ा ने उपायुक्त सहित बैठक में आए अधिकारियों व गैर सरकारी सदस्यों का स्वागत किया। कल्याण विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जिला में प्रगति बारे विस्तृत जानकारी दी। बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी आईसीडीएस मदन चौहान, डीसएपी नाहन डॉ. प्रतिभा, गैर सरकारी सदस्य मनीष जैन, प्रकाश जैन, मोहम्मद याकुब के अतिरिक्त इस कार्यक्रम से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।