वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने दिए सड़कों को शीघ्र बहाल करने के निर्देश….

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू 
वन, परिवहन और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज जिले में भारी वर्षा के कारण प्रभावित स्थलों का दौरा किया। वह 15 मील तथा बाशिंग बाढ़ग्रस्त स्थानों में पहुंचे। राहत व पुनर्बहाली  के कार्यों का जायजा लिया। परिवहन मंत्री ने कहा कि जिले में लगातार दो दिन वर्षा व बर्फबारी के कारण अनेकों सड़क मार्ग अवरूद्ध हो गए हैं, जिससे यातायात काफी प्रभावित हुआ है।

उन्होंने जिला प्रशासन तथा लोक निर्माण विभाग को सड़कों की बहाली के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन अनेक स्थानों पर लोगों के घरों में मलबा आ गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी पुनर्बहाली के कार्यों में सहयोग करने की अपील की है। गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कई स्थानों पर बिजली व पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई है। उन्होंने संबंधित विभागों को इस दिशा में तेजी से प्रयास करने को कहा। उन्होंने कहा मौसम लगातार खराब चल रहा है, लेकिन बहाली के कार्य भी रूकने नहीं चाहिए। लोगों को राहत पहुंचनी चाहिए।

उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग कुल्लू-मनाली पर पर्याप्त मशीनरी तैनात करने के लिए लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए हैं। फोर-लेन के कार्य के चलते वर्षा से सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसी स्थिति में संवेदनशील मार्गों पर जेसीबी, बुल्डोजर अथवा श्रमशक्ति पर्याप्त मात्रा में तैनात की जानी चाहिए। परिवहन मंत्री ने बहाली के कार्यों में जिला प्रशासन तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि जहां कहीं से भी स्थानीय तौर पर सड़क, बिजली व पानी के अवरोध की सूचना प्राप्त हो रही है, तुरंत से कार्रवाई करते हुए बहाली के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। 


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *