एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
सैंज घाटी के भलाण में गैस से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति को अंगीठी में जलाए कोयले की गैस लग गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। व्यक्ति के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंपा जाएगा। एएसपी कुल्लू राज कुमार चंदेल ने बताया कि व्यक्ति की पहचान 45 वर्षीय ज्ञान चंद निवासी खमारड़ा भलाण के रूप में हुई है।
Leave a Reply