वी कुमार/मंडी
छोटी काशी मंडी में भारत सरकार के कौशल विकास निगम के सौजन्य से एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले का आयोजन 22 फरवरी को पड्डल के ऐतिहासिक मैदान में किया जाएगा। इस रोजगार मेले का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेंगे। यह जानकारी मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान यहां से भाजपा सांसद रामस्वरूप शर्मा ने दी।
उन्होने बताया कि आने वाली 22 फरवरी को छोटी काशी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में कौशल विकास निगम के माध्यम से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेले में देश की नामी कंपनियां मंडी संसदीय क्षेत्र के हजारों युवाओं को घरद्वारा पर रोजगार के अवसर मुहैया करवाएगी। सांसद रामस्वरूप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस रोजगार मेले में देश की लगभग 40 बड़ी कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी। उन्होने बताया कि इस मेले के माध्यम से मंडी संसदीय क्षेत्र के लगभग 2000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है।
रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि यह मेला एक दिन का ही होगा तो ऐसे में प्रतिभावान युवाओं को उसी दिन शाम के समय विभिन्न कंपनियों के द्वारा नियुक्ती पत्र भी दे दिए जाएंगे। सांसद ने क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं से इस रोजगार के महाकुंभ में भाग लेने का आहवान किया है। इसके साथ ही उन्होने इस योजना के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद भी किया है। युवाओं को ऐसे मेलों के माध्यम से उनके घरद्वार पर ही रोजगार के अवसर मुहैया करवाये जा रहे हैं।
Leave a Reply