अमरप्रीत सिंह/सोलन
नालागढ़ में पुलिस ने एक मंडी के युवक से तीन ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है।जानकारी के अनुसार पुलिस की एसआईयू की टीम नशे की रोकथाम के लिए नालागढ़ में चैकिंग कर रही थी।
Demo Pic
टीम द्वारा खेड़ा पंप के समीप के एक स्कूटी नंबर (एचपी-14डी(टी)-6466) चैकिंग के लिए रोका। चैकिंग के दौरान स्कूटी चालक से 3 ग्राम चिट्टा बरामद किया। स्कूटी चालक की पहचान विनोद कुमार निवासी चमूखा पटेड़ डाकघर हरा बाग सुंदरनगर मंडी के रूप में हुई है।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Leave a Reply