एमबीएम न्यूज़/ऊना
हरोली थाना के तहत पंजावर में सड़क दुर्घटना होने से एक युवक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बुधवार रात को युवक घर की तरफ़ जा रहा था, तभी अचानक सड़क में आवारा पशु आ गये। उनसे बचने के चक्कर में युवक की बाइक स्किट होकेर पेरामीटर से टक्करा गई।
108 की मदद से उसे ऊना हॉस्पिटल पहुँचाया गया। जहाँ उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। घायल की पहचान प्रदीप मनकोटिया (18) पुत्र बलराम मनकोटिया निवासी अप्पेर पंजावर के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
Leave a Reply