एमबीएम न्यूज़ /नाहन
नाहन के चौगान में आगामी 24 से 26 फरवरी तक प्रदेश के उपायुक्त कार्यालय कर्मचारियों की नौवीं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। जिसमें प्रदेश के सभी 12 जिला के उपायुक्त कार्यालयों के खिलाड़ी भाग लेगें। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर ललित जैन ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन का उददेश्य कर्मचारियों की तनावपूर्ण जीवन को सुलभ एवं उनका सर्वांगीण करना है ताकि वह अपने कार्यालयों में बेहतरीन ढंग एवं तनाव रहित वातावरण में कार्य कर सके।
उन्होने कहा कि खेलकूद की इस प्रतियोगिता के माध्यम से जहां प्रदेश के विभिन्न जिलों के उपायुक्त कार्यलयों में कार्यरत कर्मचारियों को आपस में मिलने-जुलने और विचारों के आदान-प्रदान करने के अवसर प्राप्त होते हैं, वहीं पर खेलों के माध्यम से कर्मचारियों का मानसिक, बौद्धिक और शारीरिक विकास भी होता है। उपायुक्त ने जानकारी दी कि आगामी 24 से 26 फरवरी तक होने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में क्रिकेट, वालीबॉल, बैडमिंटन, प्रो-कबड्डी तथा टेबल टेनिस आदि खेले आयोजित की जाएंगी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों के उपायुक्त कार्यालयों के कर्मचारी भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि तीन दिन तक चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में 24 फरवरी, 2019 की शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें विभिन्न कार्यालयों के कर्मचारियों के अलावा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा पदमावती नर्सिग कॉलेज नाहन के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।