अमरप्रीत सिंह/ सोलन
अर्की से चोरी हुए रोड रोलर के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति को राजस्थान में दबिश देकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है, जहां से उसे 5 दिन का पुलिस रिमांड पर मिला है।
पुलिस जानकारी के अनुसार पंकित कुमार ने 16 फरवरी को दाड़लाघाट थाना में एक रोड रोलर चोरी होने की शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया कि 34 वर्षीय गेंडाराम निवासी राजस्थान (नागपुर) उसके पास चालक था, और 6 फरवरी को उसने घर जाने को कहा ओर रोड रोलर को पिपलुघाट सड़क पर खड़ा कर दिया था। लेकिन जब वह वहां गया तो उसे उक्त स्थान पर उसका रोड-रोलर नहीं मिला।
वहीं उसने शक के आधार पर चालक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की, जिसके बाद पुलिस छानबीन शुरू कर चालक को उसके निवास स्थान राजस्थान से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
उधर मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट अमित शर्मा ने की है, उन्होंने बताया कि पुलिस उक्त आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
Leave a Reply