एमबीएम न्यूज़ /ऊना
उपमंडल बंगाणा के अंतर्गत वंगाणा रेंज के मलांगड़ के जंगलों से अवैध रूप से काटे गए 26 खैर के पेड़ को बन माफिया द्वारा अवैध रूप से कांटे गए 150 मोछे मलांगड़ डिपो से बरामद किए हैं। वन विभाग को गुप्त सूचना मिलने पर इन्होंने उस जगह पर छापेमारी की तो वहां से लगभग डेढ़ सौ मोछे बरामद किए। वन विभाग के अधिकारियों ने वन माफिया के खिलाफ काफी सख्त रुख अपनाया है। लेकिन उसके बावजूद भी बन माफिया ऐसी घटनाओं को अक्सर अंजाम देता रहता है।
वन परिक्षेत्र बंगाणा की टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जिसमें अवैध रूप से काटे गए 26 खैर के पेड़ों को काटने वाले अपराधियों की धरपकड़ की। वन परिक्षेत्र अधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में गठित जांच टीम के हाथ उसमें बड़ी कामयाबी लगी जब मलांगड़ जंगल से अवैध रूप से काटे गए पेड़ों के लगभग 150 मोछें ठेकेदार राजेंद्र कुमार सुपुत्र पृथ्वी राम गांव कैहलवीं डॉ तनोह तहसील वंगाणा जिला ऊना के डिपो से मोछे बरामद कर अपने कब्जे में ले लिए हैं। आगामी जांच चल रही है। पुलिस को अवगत करा दिया गया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने मामले की पुष्टि की है। वन परिक्षेत्र वन अधिकारी बंगाणा संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की रात को कुछ लकड़ी उनकी टीम ने बरामद कर ली थी। बाकी बचे हुए मोछे मंगलवार को ऊना व रामगढ़ रेंज के स्टॉप ने सारी लकड़ी बरामद कर ली गई है। इसकी एफआईआर पुलिस स्टेशन वंगाणा में दर्ज करवा दी गई है। भविष्य में भी इन वन काटूओं के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
एसएचओ वंगाणा प्रकाश चंद शर्मा ने बताया है कि काटूओं के खिलाफ वन अधिनियम 32-33 आईपीसी धारा 379 में मामला दर्ज कर लिया गया है। उनके विरुद्ध आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Leave a Reply