खोखन अग्निकांड में पुलिस के हाथ खाली, हैड कांस्टेबल को हटा सब इंस्पेक्टर को सौंपा जांच का जिम्मा…

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
खोखन पंचायत में  पंचायत रिकार्ड   जलाने के मामले में आठ दिनों के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। पुलिस पिछले कुछ दिनों से मामला जल्द सुलझाने का दावा कर रही है। लेकिन अभी तक इस मामले में पुलिस कोई भी खुलासा नहीं कर पाई है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने अब इस मामले में लगाए गए जांच अधिकारी को हटाकर दूसरे पुलिस जवान को जांच का जिम्मा सौंपा है। इस मामले की जांच का जिम्मा भुंतर पुलिस के हैड कांस्टेबल को दिया गया था।

मगर रविवार को उक्त जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल से जांच रिपोर्ट लेने के बाद अब इस मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर को दिया गया है। हालांकि पुलिस जांच अधिकारी को बदलने को लेकर कुछ कहने को तैयार नहीं है। इस मामले की जांच अब सब इंस्पेक्टर मोहन करेंगे। सब इंस्पेक्टर मोहन ने इस मामले की जांच का जिम्मा संभाल लिया है। दूसरी तरफ जले हुए पंचायत रिकार्ड को लेकर भी पुलिस छानबीन करने में जुटी हुई है। परंतु अभी तक इस मामले में कोई बड़ा खुलासा नहीं कर पाई है।

बताया जा रहा है कि पंचायत घर के भीतर रिकार्ड जलाने के पीछे पंचायत के ही पदाधिकारी का हाथ है। मगर पुलिस इसको लेकर पुख्ता सबूत जुटाने में जुटी हुई है। डीएसपी कुल्लू आशीष शर्मा का कहना है कि पुलिस की जांच सही दिशा में आगे बढ़ रही है। जल्द ही इस मामले में पुलिस किसी नतीजे तक पहुंचेगी।  


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *