एमबीएम न्यूज़/ऊना
पुलिस थाना अंब के तहत पड़ते गांव अंदौरा में एटीएम कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से अज्ञात शातिरों ने 51 हजार का चूना लगाया है। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस को दे दी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंब के तहत गांव अंदौरा निवासी सतपाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 2 फरवरी को उसने अपनी बेटी को अपना एटीएम कार्ड देकर पैसे निकलवाने के लिए अंब भेजा। बेटी ने एटीएम मशीने से 14 हजार रुपए की राशि निकलवा ली। इसके बाद 3 फरवरी को उनके मोबाइल पर संदेश आया कि अलग-अलग जगह पर चार बार उनके खाते से कुल 51 हजार रुपए की राशि निकलवाई जा चुकी है।
बेटी से जब पूछा तो उसने बताया कि जब वह एटीएम मशीन में गई थी तो एटीएम कक्ष में दो युवक आए थे। पैसे निकलवाने में उसकी मदद की थी। इसी दौरान शातिरों ने उससे एटीएम कार्ड बदल लिया। पुलिस ने मामले को लेकर घटना स्थल का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला है। जिसमें आरोपी भी कैमरे में कैद हुए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, डीएसपी मनोज जंबाल ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply