एमबीएम न्यूज़ / हमीरपुर
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में आयोजित की जाएंगी। इसके लिए सभी स्कूलों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। यह जानकारी एडीसी रत्तन गौतम ने बोर्ड परिक्षाओं में नकल को रोकने के लिए उठाए जा रहे प्रबंधों की समीक्षा करते हुए दी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष जिला में 129 परीक्षा केन्द्र स्थापित किये गए हैं।
125 सरकारी तथा चार निजी स्कूल बाबा बालकनाथ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व बाबा बालक नाथ मॉडल स्कूल चकमोह, ब्ल्यू स्टार वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर तथा शिक्षा ज्योति वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रूरहान हैं। उन्होंने बताया कि जिला के चार परीक्षा केन्द्रों राजकीय कन्या उच्च पाठशाला बिझड़ी व सुजानपुर, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नादौन और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मटाहणी महिला कर्मियों के लिए आरक्षित हैं।
इन केन्द्रों में सुपरिंटेंडेंट व डिप्टी सुपरिंटेंडेंट महिलाएं ही होंगी। उन्होंने बताया कि 7 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित होने वाली मैट्रिक की परीक्षाओं में 5062 विद्यार्थी सरकारी स्कूलों से तथा 2386 विद्यार्थी निजी स्कूलों से कुल 7448 विद्यार्थी परीक्षाओं में भाग लेंगे। जबकि 6 से 29 मार्च तक आयोजित होने वाली जमा दो की परीक्षा में 6888 बच्चे भाग लेंगे जिनमें से 5211 सरकारी स्कूलों से जबकि 1677 निजी स्कूलों से होंगे। उन्होंने इस अवसर पर सभी उपमण्डल अधिकारियों को उडऩ दस्ते बनाने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर एएसपी बलबीर सिंह, उपमण्डलाधिकारी हमीरपुर जफर इकबाल, नादौन के एसडीएम दिले राम, सुजानपुर के एसडीएम शिव देव सिंह, बडसर के एसडीएम विशाल शर्मा , एसी टू डीसी अनुपम ठाकुर, उप निदेशक शिक्षा उच्चतर जसबंत सिंह व माध्यमिक कुलदीप कुमार उपस्थित रहे।
Leave a Reply