एमबीएम न्यूज़ /हमीरपुर
हमीरपुर की आबकारी एवं कराधान विभाग ने लगाए एक नाके के दौरान एक पंजाब के व्यापारी से 265 ग्राम सोने के आभूषण पकड़े। जिनकी कीमत बाजार में 8 लाख के करीब की पाई गई। विभाग ने इसके लिए व्यापारी से मौके पर ही 50 हजार रूपयें का जुर्माना ठोक दिया।
दरअसल सहायक आयुक्त चेतराम ठाकुर इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह और मनोज कुमार ने दोउसड़का में एक बस की तलाशी के दौरान 265 ग्राम सोने के आभूषण बिना बिल के पकड़े। इस संबंध में आबकारी एवं कराधान विभाग हमीरपुर के उपायुक्त कुलभूषण ने भी पुष्टि की और कहा कि बिना बिल के 265 ग्राम सोना अपने साथ बस में लाने के एवज में 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है।