एमबीएम न्यूज़/कुल्लू
लला मेमे पुण्यतिथि समारोह में जिला लाहुल-स्पीति के तीन पत्रकारों को लला मेमे पुरस्कार से नवाजा गया। इन में अशोक राणा निवासी गोशाल, प्रेम लाल निवासी केलांग और कुन्दन लाल निवासी नालड़ा को पिछले वर्ष लाहुल में हुए भयानक प्राकृतिक आपदा में बेहतर कवरेज के लिए पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
लाहुल में पिछले वर्ष 22 सितंबर को भारी हिमपात होने के कारण लगभग 6000 से अधिक पर्यटकों तथा सैंकड़ों चालक सहित वाहन लाहुल के विभिन्न स्थानों में फंसे थे। लगभग 12-15 दिन प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे लाहुल में बिजली और दूरसंचार की आपूर्ति भी ठप हो गई थी। इसके बाबजूद भी लाहुल के तीनों पत्रकार जैसे-तैसे रात-दिन टीवी और अख़बारों के माध्यम से सरकार व लोगों तक सूचना दे देते रहे। अपने कर्त्तव्य का पालन करने तथा बेहतर पत्रकारिता करने पर तीनों पत्रकारों को लला मेमे पुरस्कार से नवाजा गया।
इस आपदा में विभिन्न महिला मंडलों ने तथा संस्थाओं ने बचाव कार्य तथा फसे लोगों के लिए लंगर लगा कर भोजन की व्यवस्था की गई थी, उन्हें भी उत्कृष्ट कार्य के लिए लला मेमे पुरस्कार भी नवाजा गया।
Leave a Reply