एमबीएम न्यूज़ /ऊना
पुलिस थाना गगरेट के तहत स्वां नदी के पुल के नीचे 36 वर्षीय प्रवासी का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान लोभी राम निवासी उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक रविवार को कुछ लोगों ने स्वां नदी के पुल के नीचे एक व्यक्ति को गिरा हुआ देखा। उन्होंने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। वहीं आसपास क्षेत्रों में पूछताछ करने पर मृतक की शिनाख्त लोभी राम के रूप में की गई।
बताया जा रहा है कि लोभी राम शराब पीकर वहां गिरा हुआ था, जबकि इसी दौरान मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
Leave a Reply