त्रिपुरा में कुल्लवी नाटी की धूम, मनाली के कलाकारों ने दिया बेटी अनमोल का संदेश….

एमबीएम न्यूज़/कुल्लू 
वशिष्ट कला संगम मथियाना मनाली के कलाकारों ने त्रिपुरा में कुल्लवी नाटी की धूम मचाई। कलाकारों ने त्रिपुरा में कुल्लवी नाटी की प्रस्तुति देकर वहां के लोगों को कुल्लू की संस्कृति से रूबरू करवाया। कलाकारों ने गानों के माध्यम से बेटियां अनमोल धन सा यारो, अपना हिमाचल, देशा न शोभला, लाल चीड़िये हो लाल जैसे अनेकों गाने जाकर नाटी डाली व दर्शक को भी नाचने पर मजबूर किया।

कला मंच के मुखिया बालक राम ठाकुर ने लाल चंद प्रार्थी और जलफू राम शर्मा का धन्यवाद करते हुए कहा कि अभी उन्हीं की वजह से कुल्लवी नाटी का पूरे भारत में ही नहीं पूरे विश्व में प्रदर्शन करने का सुनहरा मौका मिलता आ रहा है। उन्होंने बताया कि इस ग्रुप के कलाकार 18 दिन बाद घर लौटे। बालक राम ठाकुर ने बताया कि इस ग्रुप में अरुण ठाकुर, देवेंद्र, सुनील, पंकज, अमीर चंद, नीलम सिमरन, अंजली, विशाली, मीनाक्षी, धीमी दास, उत्तम राम, शमशेर सिंह समेत 15 कलाकारों का दल शामिल रहा।

उन्होंने बताया कि त्रिपुरा के मंत्री ने कुलव्वी नाटी की प्रशंसा की ओर कलाकारों को सम्मानित भी किया। विशिष्ट पंचायत प्रधान प्रेम लाल ठाकुर ठाकुर, उप प्रधान चन्द्रसेन, बीडीसी शालिनी भारती, बीडीसी अध्यक्ष अनिता ठाकुर, प्रधान किशन ने दाल को बधाई दी।  


by

Tags:

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *